UP PCS Transfer : यूपी में नौ PCS अफसरों के तबादले, बदले गए इन जिलों के अधिकारी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है। राज्य में 9 पीसीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है। इस स्थानान्तरण के बाद अंबेडकरनगर, प्रयागराज, हापुड़, कानपुर देहात समेत कई जिलों के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। श्रावस्ती के एसडीएम सौरभ शुक्ला को एसडीएम अंबेडकरनगर, एसडीएम अंबेडकरनगर रहे दीपक वर्मा को एसडीएम सुलतानपुर बनाया गया है। प्रयागराज के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा सुनीता कुमारी एसडीएम हापुड़ से एसडीएम कानपुर देहात बनाई गयीं । दिग्विजय सिंह एसडीएम हापुड़ से एसडीएम श्रावस्ती बनाए गए । सन्तोष उपाध्याय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम हापुड़ बनाए गए । रमेश कुमार एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम बाँदा बनाये गए । सुरभि शर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम कानपुर देहात बनाई गयी हैं। वहीं रायबरेली के एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को एसडीएम कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उग्र हुए लोग, रोका अंतिम संस्कार