लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग की गृह विभाग संग बैठक, निकाय चुनाव में सुरक्षा है एजेंडा 

लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग की गृह विभाग संग बैठक, निकाय चुनाव में सुरक्षा है एजेंडा 

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर बाद राज्य निर्वाचन आयोग एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रहा है। जिसमें गृह विभाग के उच्चाधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनावों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से इस बैठक में चर्चा की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि निकाय चुनावों में यूपी पुलिस की बड़ी भूमिका रहती है। ऐसे में पुलिस के उच्चाधिकारियों से विमर्श के बाद राज्य निर्वाचन आयोग संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर मतदान संपन्न करने की रणनीति तय करेगा।   

ये भी पढ़ें - LU के गेस्ट फैकल्टी ने छात्रा से की छेड़खानी, कार से कुचलने का प्रयास