पीलीभीत: अध्यक्ष पद पर सात और महासचिव के लिए चार नामांकन, पांच को होगा मतदान

पीलीभीत: अध्यक्ष पद पर सात और महासचिव के लिए चार नामांकन, पांच को होगा मतदान

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को कई अधिवक्ताओं ने नामांकन किए। शनिवार को पर्चों की जांच और नाम वापसी होगी। पांच अप्रैल को मतदान और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्र, एमएमए कादरी, रामऔतार रस्तोगी, सुरेश चंद्र सक्सेना, जसविंदर सिंह, अशोक पाठक, किशनलाल सात ने नामांकन पत्र भरा। महासचिव पद पर अब्दुल जाहिद अंसारी, आनंद मिश्रा, सुधीर मिश्र, लालमन मिश्रा ने पर्चा भरा।

कोषाध्यक्ष पद पर सत्यपाल गौतम, अरुण भारद्वाज, सोमपाल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सक्सेना, कमल किशोर शर्मा, अश्विनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उच्च वर्ग के पद पर धर्मेंद्र वर्मा, रमेश चंद्र गौतम, संजय बरुआ, राजीव गंगवार, राकेश सक्सेना अैर संदीप रस्तोगी ने नामांकन कराया।

उपाध्यक्ष निष्ठ वर्ग के दो पदों पर दो अधिवक्ता सचिन मिश्रा और लेखराज ने पर्चा भरा। सहसचिव प्रकाशन पद पर शारमेंद्र मिश्रा, सुरेश चंद्र और सहसचिव पुस्तकालय व सह सचिव प्रकाशन पद पर क्रमश: गेंदनलाल राठौर और शिशुपाल ने नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: वार्डों का आरक्षण भी जारी, देखें सूची, कौन आरक्षित-कौन अनारक्षित ?