जसपुरः फर्जी बैनामा से संपत्ति नाम कराने पर आठ के खिलाफ रिपोर्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए आदेश

जसपुरः फर्जी बैनामा से संपत्ति नाम कराने पर आठ के खिलाफ रिपोर्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए आदेश

जसपुर, अमृत विचार। फर्जी बैनामा तैयार कर संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ऐमरल्ड सांई भक्ति मार्ग मुंबई निवासी सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त हुकुमचंद्र जैन मूल निवासी जसपुर ने विगत 2 जनवरी 2023 को कुमाऊं मंडल आयुक्त एवं मुख्यमंत्री को लिखित रूप में शिकायत करते हुए कहा था कि लकड़ी मंडी जसपुर स्थित 13 दुकानों की पैतृक व्यावसायिक संपत्ति है। 

रवीश उर्फ राजा पुत्र राजबहादुर निवासी पट्टी चौहान जसपुर ने अपने साथी जावेद, औरंगजेब, दानिश, मेहंदी हसन, कासिम मेहंदी हसन, फहीम खान, मुमताज एवं अन्य के साथ मिलकर धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा तैयार कर उनकी व्यवसायिक संपत्ति अपने नाम करा ली। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अवलोक जैन पुत्र विजय बहादुर जैन, विशाल गुप्ता पुत्र भारत भूषण, विनोद कुमार पुत्र बख्तावर, बलवंत सिंह पुत्र संतोष सिंह की स्वच्छ स्वामित्व एवं कब्जे वाली व्यवसायिक संपत्तियों के रवीश उर्फ राजा ने फर्जी बैनामे से औरंगजेब, फहीम खान एवं अन्य के नाम कराकर दिनदहाड़े ताले तोड़कर कब्जा लेने का प्रयास किया गया। 

उन्होंने इन फर्जी बैनामे की सूचना सब रजिस्ट्रार को दी तो जांच करने पर पाया गया कि सभी बैनामे झूठे शपथ पत्रों के आधार पर विक्रेता के नाम से संपत्ति के फर्जी कागजात दिखाकर किए गए। 

जिसके बाद कुमाऊं मंडल आयुक्त एवं मुख्यमंत्री से व्यावसायिक संपत्तियों पर धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा तैयार कब्जा करने की उपरोक्त लोगों के विरुद्ध एसआईटी टीम द्वारा जांच कराने की मांग की थी। जिसमें कुमाऊं आयुक्त मंडल दीपक रावत के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है।

यह भी पढ़ें- हरिद्वारः मोदी के पीएम बनने से पहले स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास सिर्फ एक ही परिवार तक ही था सीमित- अमित शाह