हरिद्वारः मोदी के पीएम बनने से पहले स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास सिर्फ एक ही परिवार तक ही था सीमित- अमित शाह
1.jpg)
हरिद्वार, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति और आस्था के प्रतीकों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से पहले स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास सिर्फ एक ही परिवार तक सीमित था।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को किया अमर
नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को अमर करने का काम किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने पिछले नौ सालों में ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत, भारतीयों और भारत के ज्ञान को दुनिया भर में सम्मान दिलाने का काम किया है।"
पूरी दुनिया में मनाया जा रहा योग दिवस
शाह ने ये भी कहा कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में 27 दिसंबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था। तब पीएम ने कहा था कि हमारे पूर्वजों ने ऐसा ज्ञान प्राप्त किया था जो बिना किसी दवा के मानव शरीर को स्वस्थ रख सकता था। शाह ने कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी के प्रस्ताव को स्वीकार किया और आज दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।