रामनगरः छात्राओं को साइकिल न दिए जाने पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन
.jpg)
रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड जन अधिकार संगठन ने सोमवार को उप खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि जय मोहन इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्राओं को इस वर्ष साइकिल न दिए जाने से अभिभावकों में रोष है।
इंटर कॉलेज के अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपचंद पांडे ने बताया कि एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है तो दूसरी ओर छात्राओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन में कटौती की जा रही है।
उत्तराखंड जन अधिकार संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने बताया कि अगर छात्राओं को जल्द ही साइकिल नहीं दी गईं तो उसके लिए आंदोलन होगा। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- खटीमाः उत्तराखंड में राजस्थान सरकार का विरोध, जानें पूरी वजह
ललित उप्रेती ने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड जन अधिकार संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, महासचिव महेश जोशी, महिला उपाध्यक्ष तुलसी जोशी, ललित उप्रेती, अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपचंद्र पांडे, ललित मोहन पांडे, सोबन सिंह तड़ियाल आदि मौजूद रहे।