प्रयागराज: गोवंश से भरा कंटेनर हाइवे पर पलटा, 16 की मौत, 4 घायल 

प्रयागराज: गोवंश से भरा कंटेनर हाइवे पर पलटा, 16 की मौत, 4 घायल 

थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर वाराणसी हाइवे पर गुरूवार की भोर में एक ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गयी। जिसमे कंटेनर पलट गया। कंटेनर में गोवंश भरे हुए थे। जिसके पलटने से 16 गोवंश की मौत हो गयी। वहीं 4 गोवंश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थरवई पुलिस ने मृतक जानवरों का पशु पोस्टमार्टम करवा कर शव को जमीन में दफन करवा दियाऔर घायल गोवंशो को ईलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। 

इस मामले में देवरिया गांव के विष्णु दुबे विश्व हिंदू परिषद विभाग गोरक्षा मंत्री के तहरीर पर असद अली पुत्र नन्हे निवासी देवरिया सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गोवंश भरे कंटेनर को सीज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पुलिस ने पिता-पुत्र का पासपोर्ट किया अवैध, एयरपोर्ट पर अलर्ट