अयोध्या: लंबित मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने दिया धरना

अयोध्या: लंबित मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने दिया धरना

अयोध्या, अमृत विचार। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरशन के आह्वान पर रनिंग कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सोमवार को नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन फैजाबाद शाखा ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्रांगण में धरना दिया। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंजुम मुख्तार खान व संचालन शाखा मंत्री हीरा लाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडल उपाध्यक्ष अश्वनी तिवारी उपस्थित रहे। 

कर्मचारियों ने लोको रनिंग कर्मचारी, लोको इंस्पेक्टर और ट्रेन मैनेजर के वेतन और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया।  रनिंग कर्मचारियों पर अनावश्यक रूप से नये-नये आदेशो के द्वारा दबाव बनाया जा रहा। कोविड 19 जैसी महामारी के दौरान लगभग 3000 रेलवे कर्मचारी काल कवलित हो गये, जिसमें अधिकांश रनिंग कर्मचारी रहे है। 

इन कर्मचारियों को फ्रंटलाइन स्टाफ नहीं माना गया और न ही तदानुसार एक्स ग्रेशिया का भुगतान किया गया। रेलकर्मियों ने सरकार से कर्मचारी हित के मुद्दों को संज्ञान लेने की मांग की। इस दौरान वीबी सिंह, रमाकान्त यादव, राज कुमार (प्रिंस ) अमित गौतम, अमित यादव, केके सिंह, राम सागर, अम्बिका प्रसाद मौर्य आदि रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नवभारत साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए 2424 बुजुर्ग