बाजपुर: हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों पर लगे प्रतिबंध

बाजपुर: हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों पर लगे प्रतिबंध

बाजपुर, अमृत विचार। हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों पर कम से कम दस वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।

शुक्रवार को एसडीएम दफ्तर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरसी तिवारी को सौंपा। उनका कहना था कि देशभर में विभिन्न जगहों पर इस प्रकार का विषय देखने को मिल रहा है कि समुदाय विशेष की ओर से सामाजिक नाम (भारत होटल, अपना होटल, हिंदुस्तान होटल, स्वाद होटल आदि) पर बने प्रतिष्ठानों पर हलाल का मांस परोसने का काम किया जा रहा है।

वहीं दैनिक उपभोक्ता की वस्तुएं एवं खाद्य सामग्रियों (नमक, चीनी, दाल, चायपत्ती, बेसन आदि) के लिए भी हलाल सर्टिफिकेट का एक प्रचलन सा चल रहा है। मांग की गई है कि हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली ऐसी कंपनियों को भारत में कम से कम दस साल के लिए प्रतिबंधित किया जाए। इस मौके पर विहिप गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस, विहिप जिलाध्यक्ष तेजप्रकाश शर्मा, कमल, वरुण वशिष्ठ, योगेश सिंह, बंटी आदि मौजूद रहे।