बहराइच: महिला की मौत पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े परिजनों की पुलिस से हुई नोकझोंक, जानें फिर क्या हुआ

बहराइच: महिला की मौत पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े परिजनों की पुलिस से हुई नोकझोंक, जानें फिर क्या हुआ

बहराइच, अमृत विचार। शहर के नूरुद्दीन चक गांव निवासी एक महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी। लेकिन परिवार के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद शव लेकर चले गए। देर रात को शव घर से उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक हड्डी गोदाम निवासी रेखा देवी (20) पत्नी संदीप कुमार ने आठ माह पूर्व बेटी को जन्म दिया था। बेटी की जन्म के बाद मौत हो गई। इसको लेकर परिवार के लोग काफी परेशान रहते थे। शुक्रवार रात नौ बजे रेखा देवी की तबियत अचानक खराब हो गई।

cats

इस पर परिवार के लोग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान 10 बजे महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम न हो, इसके लिए परिवार के लोग हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर चौकी की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने जा रही थी। लेकिन परिवार के लोग चौकी पुलिस से भिड़ गए। स्ट्रेचर से शव लेकर स्टैंड में गए। इसके बाद ऑटो बुलाकर पुलिस से ज्यादती कर शव लेकर घर चले गए। 

इसकी जानकारी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी। देर रात को दरगाह थाने की पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी। वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि मुंह से झाग निकल रहा था। किसी जहरीले पदार्थ का सेवन महिला के करने की आशंका है।

पुलिस को भी कहे अपशब्द

अस्पताल में स्थित चौकी पर इंचार्ज हेमंत सिंह नहीं थे। दो सिपाही पोस्टमार्टम के लिए जिद करने लगे। लेकिन परिवार के लोग उल्टे पुलिस का वीडियो बनाने लगे। नौकरी जाने की धमकी देने लगे। काफी देर बाद चौकी इंचार्ज भी पहुंचने, लेकिन वह भी शव ले जाने से नहीं रोक सके।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने दौड़ाया तो युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप