बरेली: छह सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश का एक और मौका

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए खोला पोर्टल

बरेली: छह सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश का एक और मौका

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश पंजीकरण लिए दो दिन के लिए पोर्टल खोल दिया है। हालांकि प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को छह सौ रुपये का विलंब शुलक अदा करना होगा।

परिसर और महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर होने वाले सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी। कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक कई महाविद्यालयों और विद्यार्थियों ने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से उनके पंजीकरण या प्रवेश विश्वविद्यालय के पोर्टल पर होने रह गए हैं। ऐसे में अपूर्ण प्रवेशों को पूरा करने के लिए छह सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ पोर्टल खोल दिया गया है। 21 से 22 सितंबर तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने परिसर के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों को निर्देश दिए कि 23 सितंबर तक पूर्व में पंजीकृत और नए पंजीकृत छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रक्रिया के तहत समय पर पठन-पाठन करना जरूरी है ताकि सत्र बिना देर किए समय पर परीक्षाएं कराई जा सकें। ऐसे में इसके बाद प्रवेश नहीं लिए जाएंगे।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश