सीतापुर: वाहन रोककर प्रधान और उनके परिवार से लूटे 45 हजार और गहने

बिसवां कोतवाली क्षेत्र में पुरैनी गांव के करीब हुई वारदात, एक संदिग्ध से हो रही है पूछताछ

सीतापुर: वाहन रोककर प्रधान और उनके परिवार से लूटे 45 हजार और गहने

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर जनपद में बिसवां कोतवाली क्षेत्र के पुरैनी गांव के करीब बदमाशों ने चौपहिया वाहन को रोककर लूटपाट की। विरोध करने पर असलहे के बल पर वाहन के शीशे तोड़े और ग्राम प्रधान से 45 हजार की नकदी और महिलाओं के गहने भी छीन लिये। वारदात को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। 

बिसवां कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्यामतपुर के प्रधान रिंकू वर्मा के मुताबिक, वे अटरिया स्थित हिन्द हॉस्पिटल में अपने साले की लड़की के एडमिशन करवाने के लिए परिवार समेत गए हुए थे। किसी कारणवश वहां एडमिशन नहीं हो सका। ऐसे में शुक्रवार देर रात चौपहिय वाहन से परिवार सहित घर वापसी कर रहे थे। दावा है कि बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैनी के करीब पहुंचे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी वाहन के आगे गाड़ी लगा दी। जिसके बाद वाहन रोकना पड़ा।

असलहाधारियों ने असलहे के बल पर गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। बाद में वाहन में रखी साले की पुत्री के फीस के 45 हजार रुपये और प्रधान की पत्नी के जेवरात छीनकर कर फरार हो गए। वारदात के दौरान चीख पुकार होती देख आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी तो वो भी मौके पर पहुचं गई। शातिरों की तलाश में पुलिस के हाथ एक संदिग्ध मिला है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। पीड़ित पक्ष ने घटना को लेकर बिसवां कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप