लखनऊ: आवंटी ने LDA अधिकारी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, हंगामा

लखनऊ: आवंटी ने LDA अधिकारी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, हंगामा

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में आयोजित प्राधिकरण दिवस में आए एक बुजुर्ग फरियादी ने ओएसडी डीके सिंह पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इससे आयोजन में हंगामा हुआ और स्थगित कर दिया गया। बुजुर्ग मुकेश शर्मा ने कब्जा की शिकायत की थी। जिस पर 19 साल से समाधान नहीं हो रहा है। 

उनका आरोप है की इस बात से डीके सिंह नाराज हो गए और थप्पड़ मार दिया। इधर, अफसरों ने सफाई दी। वहीं, पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने लिखित शिकायत मांगी है, जो मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात लुटेरा आनंद सागर