बरेली : हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवारों को बस ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा घायल

बरेली : हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवारों को बस ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा घायल

बरेली, अमृत विचार। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 2 स्कूटी सवार छात्रों को एक अनियंत्रित बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र अंशु की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र घायल है। सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

बरेली पुलिस का कहना है कि संदर्भित प्रकरण में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली बस को कब्जा पुलिस मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

थाना इज्जत नगर क्षेत्र मिथलापुरी का रहने वाले 20 वर्षीय अंशु के पिता मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनके घर पर चंदौसी का रहने वाला  संजय किराए पर रहकर हाईस्कूल की  पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह और अंशु  सुभाषनगर के राजकुमारी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। इस दौरान राजेंद्र नगर में झूलेलाल दुआरा के पास उनकी स्कूटी पहले सब्जी के ठेले से टकराई, फिर पीछे से आ रही एक निजी कॉलेज की बस ने टक्कर मार दी। जिसमें अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। 

क्षेत्रवासियों की मदद से चीख-पुकार सुनकर बस को रोका गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल संजय को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश शुरू कर दी है। अंशु की मां राधा का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुबह उठते ही पिता का मन हुआ उदास
अंशु के पिता मुकेश का अंशु की मौत के बाद मोर्चरी के बाहर रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा इस दुनिया मे नहीं रहा। रोते-रोते वह कहने लगे कि आज सुबह जब मैं सोकर उठा था तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसा कुछ बुरा होने वाला है। आखिर कुछ ही देर में भगवान ने बेटे की मौत की खबर दे दी।

तेज रफ्तार स्कूटी बनी मौत की बजह
बताया जा रहा है कि परीक्षा देने की जल्दी में स्कूटी को अंशु बहुत तेज चला रहा था। तेज गति के कारण स्कूटी पहले तो सब्जी के ठेले से टकराई। फिर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनको रौंद दिया। जिससे बड़ा  हादसा हो गया।


ये भी पढ़ें : बरेली: मौसम में बदलाव से डायरिया से ग्रसित हो रहे बच्चे