Android Phone पर लगातार आने वाले Ads को कहें Goodbye, इस तरह तुरंत करें Block
1.jpg)
नई दिल्ली। एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज कई लोग करते हैं। इस फोन को लेकर कई बातें सामने आती हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से एंड्रॉइड को बहुत ज्यादा सिक्योर नहीं कहा जाता है क्योंकि हैकर्स हमेशा एंड्रॉइड फोन्स पर वायरस इंस्टॉल करने की फिराक में रहते हैं। हालांकि, कुछ पॉप-अप्स को ब्लॉक तो हम खुद भी कर सकते हैं। ये पॉप-अप्स या विज्ञापन कई बार हैकर्स का दिया गया झांसा ही होता है।अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर लगातार एड आने से परेशान हैं तो आज हम आपको इस समस्या का समधान दे रहे हैं। कई बार फोन पर आपने वाले विज्ञापन बहुत ही परेशान करते हैं। इससे फोन का एक्सपीरियंस भी खराब हो जाता है।
कैसे करें ब्लॉक
सबसे पहले आपको अपने Android फोनन पर Google Chrome ओपन करना होगा।
फिर राइट टॉप कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट मेनू पर टैप करें और सेटिंग ओपन करें।
इसके बाद Site settings पर जाएं और इस पर टैप करें।
फिर Pop-ups and redirects विकल्प को खोलें और टॉगल को ऑन कर दें।
फिर Site settings पर जाएं और Ads पर टैप करें।
इसके बाद Ads का टॉगल ऑन कर दें।
अगर आप वेब ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापनों को हटाना चाहते हैं, तो एंड्रॉइड पर किसी थर्ड पार्टी के वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करें। क्योंकि क्रोम मोबाइल पर एड ब्लॉकर एक्सटेंशन का सपोर्ट नहीं दिया गया है। सैमसंग इंटरनेट और फायरफॉक्स दो ऐसे विकल्प हैं जो Android पर एड ब्लॉकर एक्सटेंशन उपलब्ध कराते हैं।
ये भी पढ़ें : भारत का मानव मिशन 'Gaganyaan' भेजा जायेगा 2024 में, 2023 में दो आरंभिक जाएगा : जितेन्द्र सिंह