यूपी में का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौर को UP पुलिस ने दिया नोटिस, जानें वजह

 यूपी में का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौर को UP पुलिस ने दिया नोटिस, जानें वजह

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में का बा’ गाने से धूम मचाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस तामील करा दी गई। असल में कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली प्रभारी ने नेहा सिंह के गीत को समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न का कारण मानते हुए नोटिस दी थी। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी ने गायिका से कुछ सवाल भी किए हैं। 

कानपुर देहात जिले के अकबरपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल ने गायिका नेहा सिंह राठौर को भेजी गई नोटिस में इस बात का जिक्र किया है कि उनके गीत यूपी में का बा’ से समाज में गलत संदेश जा रहा है। इससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

पूछा गया है कि क्या गायिका ने स्वयं यह गीत लिखा है या फिर यूट्यूब और ट्विवटर से अपलोड किया है। यदि ऐसा किया है तो उसका जवाब दिया जाए। मामले को लेकर सोमवार को लोकगायिका की ससुराल अंबेडकरनगर भी पुलिस पहुंची जहां पर उनके बारे में जानकारी ली गई थी। वहीं मंगलवार को दिल्ली ​स्थित आवास पर नेहा राठौर को नोटिस तामील करा दी गई है। नेहा राठौर को नोटिस का तीन दिन के अंदर जवाब देना है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: अचानक कमरे में लगी आग से नवजात बच्चे की मौत, दंपती की हालत गंभीर

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...