नैनीताल: ग्रीन बेल्ट में बने दो मंजिला अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

नैनीताल, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर एक बार फिर से सख्त रवैया अपना लिया है। इसी क्रम में सोमवार को प्राधिकरण टीम ने पर्दाधारा क्षेत्र में बिना अनुमति ग्रीन बेल्ट में किए जा रहे दो मंजिला अवैध भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।
हैरानी की बात यह है कि मकान के बाहर टिनशेड पड़ा था, लेकिन अंदर ऑलीशान भवन निर्माण किया गया था। टिनशेड के भीतर का निर्माण देख प्राधिकरण की टीम दंग रह गई। ध्वस्तीकरण के दौरान निर्माणकर्ताओं की प्राधिकरण की टीम के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। मगर टीम ने अतिक्रमणकारियों की एक नहीं सुनी और मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
मामले के अनुसार नैनीताल के पर्दाधारा क्षेत्र में जुबेर और राकेश कुमार द्वारा ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा पहले भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और मकान को तीन बार सील भी किया गया था, इसके बावजूद भी वहां निर्माण कार्य जारी था।
नोटिस की समयावधि खत्म होने के बाद सोमवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय विभागीय टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।