हल्द्वानी: जिले में लगेंगे डेढ़ लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर

हल्द्वानी: जिले में लगेंगे डेढ़ लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊर्जा निगम की ओर से जिले भर में 172829 घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है। साथ ही जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन मीटरों को प्रीपेड मीटर में परिवर्तित करने का काम किया जाएगा। इस व्यवस्था से बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

साथ ही बिजली चोरी के मामलों पर भी अंकुश लगेगा। इस नई व्यवस्था से निगम को महीनों तक बिजली बिल जमा न करने वालों से भी मुक्ति मिलेगी। क्योंकि उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने के लिए पहले प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा। वहीं घर बैठे उपभोक्ता

अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज कर पाएंगे। रिचार्ज समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। दोबारा रिचार्ज करते ही अपने आप बिजली आपूर्ति चालू हो जाएगी। रिचार्ज खत्म होने से पहले उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर में तेज ध्वनि से संकेत मिल जाएगा।