पीलीभीत: नाले में गिरकर एसएसबी जवान के चार वर्षीय बेटे की मौत, मची चीख पुकार

माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम रमनगरा में हुआ हादसा

पीलीभीत: नाले में गिरकर एसएसबी जवान के चार वर्षीय बेटे की मौत, मची चीख पुकार

पीलीभीत/कलीनगर, अमृत विचार। खेलते वक्त नाले में गिरकर डूबने से एसएसबी जवान के चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। आसपास के ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।  

तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव रमनगरा निवासी संजय राय एसएसबी में आरक्षी हैं। उसकी तैनाती इन दिनों बिहार में चल ही है। घर पर पत्नी जवा राय और चार साल का बेटा सिद्धार्थ रहते हैं। रविवार दोपहर को पत्नी घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। बेटा सिद्धार्थ घर के बाहर खेल रहा था। घर के पीछे की तरफ शारदा सागर डैम के सीपेज नाला है। खेलते हुए बच्चा वहां पहुंच और फिर नाले में गिर गया। उसकी डूबने से मौत हो गई। काफी देर बाद भी जब सिद्धार्थ घर के भीतर नहीं आया तो मां उसे तलाशने निकली। आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए। फिर नाले से बच्चे का शव निकाला गया। 

वहीं, बेटे का शव देख मां बदहवाश हो गई। जिसे ग्रामीण महिलाओं ने संभाला। पिता को भी फोन कर हादसे की खबर दी गई। जिसके बाद कोहराम मचा रहा। सोमवार को भी पीड़ित परिवार के घर ढांढस बंधाने वालें की भीड़ जमा रही। हर कोई हादसे को कोसता दिखाई दिया। मासूम की मौत को लेकर हर आंख नम रही। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सुरेश राह ने बताया कि बच्चे के पिता को हादसे की सूचना दे दी गई है। पिता के आने तक मासूम के शव को घर में ही रखा गया। उधर, ग्रामीण भी इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर...बोनट पर गिरे तो और बढ़ा दी स्पीड, मौत