पीलीभीत: पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, रेलवे प्रशासन ने किए खास इंतजाम

पीलीभीत: पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, रेलवे प्रशासन ने किए खास इंतजाम

पीलीभीत, अमृत विचार: मां पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रेलवे परिसर में पंडाल बनाया गया। बुधवार रात एक और मेला स्पेशल ट्रेन चला दी गई। इसके अलावा गुरुवार से तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड के चंपावत स्थित मां पूर्णागिरि धाम का मेला 15 मार्च से शुरू हो चुका है। इसमें अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों और सड़क मार्ग से पीलीभीत होकर ही पूर्णागिरि धाम जाते हैं। इधर पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। बुधवार को भी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। टनकपुर रूट पर जाने वाली ट्रेनों में सीट को लेकर खासी मारामारी देखी गई।

बता दें कि पूर्णागिरि मेले में जाने वाले यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से 16 मार्च से कासंगज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी है। इधर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टनकपुर रूट पर दो और मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर मेडिकल कैंप, पुलिस सहायता केंद्र, मोबाइल टॉयलेट और पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है।

प्लेटफार्म पर अधिक दबाव बढ़ने पर पंडाल में भी ठहर सकेंगे यात्री
पूर्णागिरि मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन सतर्क हुआ है। रेलवे प्लेटफार्म पर यदि श्रद्धालुओं का दबाव अधिक होता है तो ऐसे में श्रद्धालुओं को पंडाल में ठहराया जाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे परिसर में ही 1536 वर्गफिट का एक पंडाल बनाया जा रहा है।

देर शाम तक यह पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा। पंडाल तीन ओर से बंद रहेगा। इसी के सामने ही मोबाइल टॉयलेट और पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप ने कुछ दिन पूर्व स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन भी भेजा था।

तीन मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं
रेलवे प्रशासन की ओर से दो और मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में बुधवार रात ट्रेन संख्या 05307 टनकपुर-बरेली मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर दी गई है। यह दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन टनकपुर से बुधवार रात 9.30 बजे रवाना होकर 10.55 बजे पीलीभीत जंक्शन पहुंची। करीब पांच मिनट के ठहराव के बाद यह मेला स्पेशल ट्रेन बरेली सिटी के लिए रवाना हो गई।

वापसी में यह ट्रेन रात 2.05 बजे बरेली जंक्शन से चलकर सुबह 3.55 बजे पीलीभीत जंक्शन पहुंचेगी। करीब 05 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन टनकपुर के लिए रवाना होगा। इधर तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05309 पीलीभीत-टनकपुर का संचालन गुरुवार से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन गुरुवार रात से रोजाना 9.10 बजे पीलीभीत रेलवे स्टेशन से रवाना होगा।

वापसी में यह टनकपुर रेलवे स्टेशन से रात 11.45 बजे पीलीभीत के लिए रवाना होगा। जो रात में 1.15 बजे पीलीभीत स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह एक कासगंज से दूसरी बरेली सिटी से तो तीसरी पीलीभीत से टनकपुर को मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से की बरखेड़ा विधायक ने मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर