लखनऊ : प्रबंधतंत्र के विरुद्ध लुआक्टा करेगा आंदोलन

नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के शिक्षिकाओ के हो रहे लगातार उत्पीड़न का मामला

 लखनऊ : प्रबंधतंत्र के विरुद्ध लुआक्टा करेगा आंदोलन

अमृत विचार, लखनऊ। नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न के मामले में सुनवाई न होने से आहत लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने 14 जनवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को संगठन के पदाधिकारियों की हुई सामूहिक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

संगठन के डॉ. मनोज पांडेय और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के शिक्षिकाओं के हो रहे लगातार उत्पीडन एवं विगत दो माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 के वेतन का भुगतान नहीं किए जाने ,शिक्षिकाओं के प्रोन्नति की पत्रावली वेतन निर्धारण के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज नहीं भेजने आदि विभिन्न समस्याओं का प्रबंध तंत्र द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है।

इसको लेकर 10 फरवरी को लुआक्टा के आह्वान पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया गया था। इसके बावजूद सुनवाई न होने पर अब आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। आंदोलन के पहले चरण में 14, 15 और 16 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त सभी महाविद्यालयों के शिक्षक साथी काला फीता बांधकर कार्य करेंगे, इसके पश्चात भी यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 17 फरवरी को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के गेट पर धरना दिया जायेगा।

इसके बाद 20 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय के सरस्वती वाटिका पर सभी शिक्षक साथी धरना देंगे एवं राजभवन के लिए मार्च करेंगे, यदि प्रशासन द्वारा मार्च को रोका जायेगा तो इसके विरोध मे गिरफ्तारी दिए जाने का निर्णय लिया गया। यदि उक्त आंदोलनों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रस्तावित परीक्षाओं का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए किलर है फ़ास्ट फूड : डॉ. कौसर उस्मान