भीमताल बस हादसा: एम्स ऋषिकेश में भर्ती हल्द्वानी की भूमिका ने भी तोड़ा दम
हल्द्वानी, अमृत विचार : भीमताल में 25 दिसंबर को हुए बस हादसे में घायल पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की एक और छात्रा की मौत हो गई। छात्रा का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। हादसे में मृतकों की संख्या अब 6 हो गई। परिजनों ने हल्द्वानी में छात्रा का अंतिम संस्कार किया।
हल्द्वानी की रहने वाली भूमिका केसरवानी पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। 25 दिसंबर को जब हल्द्वानी रोडवेज डिपो की बस भीमताल स्थित आमडाली कब्रिस्तान के पास खाई में गिरी तो भूमिका भी उसी बस में सवार थी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हुई थी। बस में नर्सिंग कॉलेज की कई छात्राएं सवार थीं, जो छुट्टियों पर अपने घर लौट रही थीं। ये हादसा विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में हुई और बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस ने कुल 29 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें 27 लोग घायल थे। हादसे में खेला धारचूला निवासी गंगा धामी 48 वर्ष, गंगा के पति खड़क सिंह धामी 55 वर्ष, टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू 58 वर्ष और सिमाइल बेरीनाग हाल पिथौरागढ़ निवासी दक्ष पंत 6 वर्ष की मौत हो गई थी। 27 दिसंबर को पिथौरागढ़ नर्सिंग कालेज की छात्रा व हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी दीक्षा प्रकाश 21 वर्ष पुत्री कैलाश प्रकाश ने दम तोड़ दिया था।
26 दिसंबर को गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेस एयरलिफ्ट किया गया।
जिसमें दुर्गा कालोनी बरेली रोड निवासी भूमिका केसरवानी 21 वर्ष पुत्री दिनेश केसरवानी भी शामिल थी। भूमिका के मामा भैरव प्रसाद ने बताया कि उनकी भांजी ने 3 जनवरी को एम्स में दम तोड़ दिया था। 5 जनवरी को भूमिका का अंतिम संस्कार कर दिया है। भूमिका अपने परिवार की इकलौती बेटी थी।