शाहजहांपुर: मां को गिलास फेंककर मारा फिर लगा ली बेटे ने फांसी

शराब पीने पर डाट दिया था, पत्नी दिल्ली में रहती है, बरामदे में लटका मिला शव

शाहजहांपुर: मां को गिलास फेंककर मारा फिर लगा ली बेटे ने फांसी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में एक व्यक्ति ने मकान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उसने बरामदे में कुंडे से साड़ी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतार लिया। घटना का कारण बताया जाता है कि मां ने शराब पीने से मना किया था। उसने गुस्से में आकर मां के गिलास फेंकर मार दिया था। उसके पिता मां की मरहम पट्टी कराने के लिए ले गए थे। जब लौटकर आए तो मृत अवस्था में लटका मिला।
 
चौक कोतवाली के मोहल्ला आनंदपुरम कालोनी निवासी 40 वर्षीय अंशुल सक्सेना जनरल स्टोर की दुकान चलाते है। पिछले कुछ माह से उसके पिता रतन लाल सक्सेना परचूनी की दुकान पर बैठने लगे थे। अंशुल की चार साल पहले शादी दिल्ली में सोनाली से हुई थी। वह दिल्ली में अपनी तीन साल की बेटी की साथ रहती है। वह शाम को शराब पीकर घर पर आया। उसकी मां अमिता देवी और पिता रतन लाल ने कहा कि रोज शराब पीकर आ जाते हो। इस बात को लेकर उसका विवाद हो गया। उसने गुस्से में आकर अपनी मां के सिर में गिलास फेंककर मार दिया। जिससे उसकी मां घायल हो गई। रतन लाल ने शराब पीने को लेकर अपने बेटे को डांट दिया और कहा कि थाना पर शिकायत करेंगे। अंशुल ने अपने दोस्त से फोन पर बात भी की थी। रतन लाल अपनी पत्नी की लेकर मरहम पट्टी कराने के लिए चला गया। उन्होंने चौक कोतवाली में अपने बेटे की शिकायत की और पत्नी की मरहम पट्टी कराके रात साढ़े दस बजे घर पहुंचे। उन्होंने मकान का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने पड़ोसियों को बताया कि अंशुल दरवाजा नहीं खोल रहा है। पड़ोसियों ने मकान की छत से टार्च की रोशनी में देखा कि अंशुल का शव बरामदे में कुंडे से साड़ी से लटका हुआ है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर रात में पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतार लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि शराब पीने को लेकर उसे डांट दिया था और कोई बात नहीं हुई थी। मां-बाप का इकलौता बेटा था। मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: एमएसपी गारंटी कानून की मांग के साथ किसान नेताओं ने भरी हुंकार