पीलीभीत: गड़बड़ी की शिकायत पर एक्शन, संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव पर लगा ग्रहण

पीलीभीत: गड़बड़ी की शिकायत पर एक्शन, संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव पर लगा ग्रहण

पीलीभीत, अमृत विचार। संयुक्त बार एसोसिएशन की चल रही चुनावी प्रक्रिया में ग्रहण लग गया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य ने आदेश दिया है कि मतदाता सूची तैयार होने के बाद उसे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सत्यापित कराया जाए। इसके बाद ही मॉडल बायलाज के नियमों के तहत चुनाव संपन्न कराया जाए। एल्डर्स कमेटी बनाने के लिए पांच वरिष्ठ सदस्यों की सूची भी प्रेषित की जाए। यह भी आदेश दिया है कि मतदाता सूची में केवल सीओवी धारक अधिवक्ता ही सदस्य बनाए जाएं। फिलहाल बार काउंसिल अध्यक्ष का आदेश पीलीभीत पहुंचते ही हड़कंप मच गया है। 

ये भी पढे़ं- खबर का असर: पीलीभीत में CMO ने JCB चलाकर हटवाया मेडिकल वेस्ट, जानिए पूरा मामला

संयुक्त बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए बीते सप्ताह मतदाता सूची बनाई गई। छह फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया चालू कर दी गई। नामांकन प्रक्रिया चालू होने के बाद भी मतदाता सूची में नाम बढ़ते रहे। मृतक अधिवक्ता का नाम शामिल होने के बाद जब हंगामा हुआ, तब दोबारा बढ़ाए गए कुछ नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा, सचिव कुलदीप अवस्थी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अवस्थी ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को पत्र भेजकर चुनावी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी  से अवगत कराया।

बताते हैं कि कई उम्मीदवारों ने भी आशंका जताई थी कि इस बार संयुक्त बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं हो रही है। इसके बाद उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य ने आदेश पारित किया है। बार काउंसिल के कार्यालय अधीक्षक की ओर से बार काउंसिल के अध्यक्ष का आदेश कवरिंग लेटर सहित जिला जज और जिला अधिकारी को भेजा गया। अनुरोध किया गया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, चुनाव अधिकारी और एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को इसकी प्रति प्राप्त करा दी जाए।

जिला जज सुधीर कुमार ने बार काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश की प्रति बार एसोसिएशन में भेज दी। बार काउंसिल का आदेश आते ही हड़कंप मच गया। कई अधिवक्ता विभिन्न पदों पर नामांकन करा चुके हैं। कुछ निर्विरोध भी हो चुके। अब बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य के आदेश के उपरांत मतदाता सूची नए सिरे से तैयार की जाएगी और उसे प्रदेश बार काउंसिल से सत्यापित कराया जाएगा। उसके बाद ही चुनाव होंगे। एल्डर्स कमेटी के लिए भी पांच नाम यहां से बार काउंसिल भेजे जाएंगे।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: गबन करने वाले रिटायर्ड सचिव को पुलिस ने भेजा जेल 

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर