'तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग ही सही', दिनेश शर्मा के समर्थन में उतरे केशव मौर्य

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दिल्ली के तुगलक लेन में स्थिति सरकारी आवास पर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिख दिया है, जबकि अभी तक इस सड़क का नाम नहीं बदला गया है। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं अब इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अब सही समय आ गया है कि दिल्ली ऐसे नामों को भी बदल दिया जाएगा।
केशव मौर्य ने कहा कि, "दिनेश शर्मा हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने या किसी और नेता ने तुगलक रोड का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद जी का नाम लिखने का काम किया है तो मुझे लगता है कि ऐसे नामों को बदलने का दिल्ली में भी सही समय आ गया है अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है, तुष्टीकरण वाली सरकार नहीं... इस कदम का स्वागत है।"
वहीं इस पूरे विवाद पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा कहा कि आस-पास के घरों पर विवेकानंद मार्ग लिखा था और नीचे तुगलक लेन लिखा था, दोनों एक साथ लिखे थे। नेमप्लेट पर आज भी तुगलक लेन लिखा है और सुविधा के लिए विवेकानंद मार्ग लिख दिया है। मैंने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि गूगल पर वह स्थान विवेकानंद रोड आता है, ऐसा इसलिए लिखा है ताकि लोगों को विवेकानंद रोड और तुगलक लेन में भ्रम न हो... मैं जानता हूं कि सांसद को सड़क का नाम बदलने का अधिकार नहीं है। ये राज्य सरकार और नगर निकाय का काम है।
भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे इसे बदलने का न अधिकार था, न है, न मैंने किया है। जो आसपास के घरों पर लिखा होगा पेंटर ने वही नाम लिख दिया। इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने किसी जगह का नाम बदला है। हालांकि ये बात सही है कि लोगों की लंबे समय से ये मांग रही है कि जो आक्रांता रहे हैं उनके नाम पर रोड नहीं होना चाहिए। लेकिन इस बदलने का अधिकार जनता के पास नही हैं।