संभल : पेंटर की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव...पत्नी से बस स्टैंड पर जाने की बात कहकर घर से निकला था 

संभल : पेंटर की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव...पत्नी से बस स्टैंड पर जाने की बात कहकर घर से निकला था 

संभल/असमोली/अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में पेंटर की गला रेतकर हत्या के बाद शव असमोली लोदीपुर मार्ग पर स्थित गुरुद्वारे के पीछे सरसों के खेत में फेंक दिया। गुरुवार की सुबह पेंटर का शव का मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रोते बिलखते पेंटर के परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए और पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव दुगावर निवासी पेंटर विजय सिंह बुधवार की शाम छह बजे बाइक पर सवार होकर पत्नी सोनम से बस स्टैंड पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन विजय सिंह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। सोनम ने घर आने की बात पूछने के लिए विजय सिंह के मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह जंगल में घास काटने पहुंची महिलाओं ने असमोली लोदीपुर मार्ग पर स्थित गुरुद्वारे के पीछे घर से एक किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते पर खून व गर्दन कटा हुआ विजय सिंह का शव सरसों के खेत में पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग व रोते बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर सीओ कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी राजीव मलिक पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर विजय सिंह का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि विजय सिंह की पत्नी सोनम ने अज्ञात के खिलाफ पति की हत्या करने के आरोप में तहरीर दी है।

शराब पिलाकर हत्या का अंदेशा
असमोली थाना क्षेत्र के गांव दुगावर निवासी विजय सिंह के शव के पास बाइक रास्ते पर खड़ी थी। जबकि घटनास्थल पर मिले विजय सिंह के खून के पास रास्ते में शराब के खाली पव्वे व पकौड़ी रखी हुई थी। वहीं पुलिस व परिजनों ने आसपास में तलाश की तो विजय सिंह का मोबाइल घटनास्थल से बीस मीटर दूर सरसो के दूसरे खेत में पड़ा मिला। आशंका है कि शराब पिलाकर विजय सिंह गला रेता गया है और शव सरसो के खेत में फेंक दिया। परिजनों ने विजय सिंह की किसी से रंजिश होने से भी इन्कार किया है और घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में विजय सिंह कैसे व किसके साथ पहुंचा। इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं है। विजय सिंह की मौत होने से पत्नी सोनम व 5 वर्षीय पुत्री सौम्या और 3 वर्षीय बेटे आदित्य का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : संभलः शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर 28 अप्रैल को सुनवाई