खबर का असर: पीलीभीत में CMO ने JCB चलाकर हटवाया मेडिकल वेस्ट, जानिए पूरा मामला

खबर का असर: पीलीभीत में CMO ने JCB चलाकर हटवाया मेडिकल वेस्ट, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत. अमृत विचार। एक दिन पहले अमृत विचार ने 'अस्पताल का मेडिकल वेस्ट बन रहा पशुओं का निवाला' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेकर जेसीबी से मेडिकल वेस्ट को हटवाकर साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को मेडिकल वेस्ट खुले में न डालने की हिदायत दी। पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की भी बात कही।

WhatsApp Image 2023-02-10 at 8.38.17 PM
10 फरवरी के अंक में प्रकाशित की गई थी खबर

 

जिला अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा था। जिसे आवारा पशु खा रहे थे। जिससे उनकी जान के साथ खिलवाड़ हो रहा था। साथ ही तीमारदारों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असल पड़ रहा था। 10 फरवरी के अंक में अमृत विचार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएमओ आलोक शर्मा ने सीएमएस संजीव कुमार से जवाब तलब किया। सीएमओ के निर्देश पर सीएमएस ने जेसीबी चलवाकर मेडिकल वेस्ट को हटवा दिया। स्वास्थ्यकर्मियो को भी चेतावनी दी।