लखीमपुर-खीरी: व्यापारियों को डीएम की दो टूक, नहीं रुकेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

लखीमपुर-खीरी: व्यापारियों को डीएम की दो टूक, नहीं रुकेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। संकटा देवी रोड पर बाबा का बुलडोजर चलते देख लोग अतिक्रमणकारी दहल उठे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में बड़ी उम्मीद के साथ व्यापारी डीएम के पास पहुंचे और होली तक का समय देते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की अपील की, लेकिन उनकी उम्मीद को तब करारा झटका लगा जब डीएम ने दो टूक शब्दों में अभियान नहीं रुकेगा कहकर जिला प्रशासन के मंसूबे को साफ कर दिया। डीएम के तेवर और सख्ती से व्यापारियों को होश फाख्ता हो गए हैं।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, युवक से ऐंठ लिए पांच लाख 

देवकली रोड पर गांव सैदापुर के पास मेडिकल कॉलेज और शहर में पुराने भवन को तोड़कर नए सिरे से बन रहे पांच सौ बेड का जिला अस्पताल बन रहा है। मेडिकल कॉलेज में जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया भी संभावित है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को जोड़ने वाला एकल मार्ग संकटा देवी मार्ग है। इस मार्ग पर व्यापारियों ने आठ से दस फुट तक कब्जा कर रखा था। दोनों तरफ कब्जा होने के कारण पूरे दिन इस मार्ग पर जाम लगती थी। जिला प्रशासन इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कई सालों से कोशिश कर रहा था, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा था। 

इस बार एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम पक्का और कच्चा निर्माण जेसीबी चलाकर ढहा रही है। तीन दिनों से चल रही जेसीबी से दहशत में हैं। बुधवार को संकटा देवी मार्ग के कई व्यापारी बुधवार को डीएम से मिलने पहुंचे। व्यापारियों को उम्मीद थी कि शायद डीएम उनकी अपील को मान ले और कुछ दिन के लिए अभियान टल जाए, लेकिन हुआ उल्टा। व्यापारी जब डीएम से मिल् और ज्ञापन सौंपते हुए अभियान को होली तक बंद करने की अपील की तो डीएम ने साफ शब्दों में दो टूक कह दिया कि अभियान जारी रहेगा। 

व्यापारियों ने तर्क रखा कि उन्हें प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी। इससे  व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, जिस पर डीएम ने कहा कि व्यापारियों को पर्याप्त समय दिया गया। नोटिस भी जारी की गई। एसडीएम सदर, ईओ के साथ व्यापारियों की बैठक भी हुई। डीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि कोई और समस्या हो तो एसडीएम सदर से मिलकर अपनी बात को रख सकते हैं। डीएम का रुख देख व्यापारी उल्टे पांव वापस लौट गए।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: कम हुई भागदौड़, अब नवसृजित दो थानों में पीड़ित दर्ज करा सकेंगे रिपोर्ट