लखीमपुर-खीरी: कम हुई भागदौड़, अब नवसृजित दो थानों में पीड़ित दर्ज करा सकेंगे रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। फरियादियों को अब कोतवाली सदर और थाना ईसानगर नगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब वह नवसृजित अपने थानों पर रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे। नवसृजित थाना शारदा नगर और खमरिया की जीडी मंगलवार से शुरू कर दी गई है।
शारदा नगर सदर कोतवाली और खमरिया थाना ईसानगर की पुलिस चैकी थी। दोनों थानों का क्षेत्रफल काफी लंबा था। इससे पीड़ितों को 40 से 50 किलोमीटर दूरी तय कर कोतवाली और थाना पहुंचना पड़ता था। शासन ने हाल ही में शारदानगर और खमरिया पुलिस चैकी को थाना बनाया था।
थाना बनने के बाद दोनों जगहों पर प्रभारी निरीक्षकों समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई थी। कंप्यूटर आदि पूरे न होने और अन्य कुछ कमियों के कारण शारदानगर और खमरिया में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी। पीड़ितों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली और थाने के चक्कर काटने पड़ते थे।
मंगलवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने नवसृजित दोनों थानों की जीडी संचालन का मंगलवार को शुभारंभ किया। एसपी ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी अपनी शिकायत को लेकर अब नवसृजित सम्बन्धित थाना पहुंचेगे तो उनकी शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी। जीडी संचालन का शुभारंभ करने के पहले एसपी ने दोनों थानों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शिक्षा मित्र ने CMS और MDM खाते से धोखाधड़ी कर एक लाख सात हजार रुपए हड़पे