लखीमपुर-खीरी: शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, युवक से ऐंठ लिए पांच लाख
लखीमपुर-खीरी/पसगवां, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक ठग ने शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपए ठग लिए। दबाव डालने पर उसने डेढ़ लाख वापस किए लेकिन बाकी पैसे वापस न करने पर पुलिस ने डीजीपी के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
लखनऊ शहर के मोहल्ला जानकी नगर विस्तार निवासी अम्बुज कुमार त्रिपाठी पुत्र रामशंकर त्रिपाठी ने बताया कि उसके परिचित दुर्गेश शुक्ला ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकटी निवासी नितिन पटेल पुत्र प्रताप सिंह से मुलाकात कराई। सीतापुर जिले के निवासी दुर्गेश ने बताया कि नितिन पटेल माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में कई लोगों की क्लर्क की नौकरी लगवा चुका है।
आपका कोई कैंडीडेट हो तो लगवा लो। नितिन ने प्रति कैंडीडेट पांच लाख रुपए देने को कहा। अम्बुज त्रिपाठी ने अपने दो भाइयों की नौकरी के लिए पांच लाख रुपए दिए। उसने नौकरी की विज्ञप्ति दिखाई गई। कुछ दिनों बाद तीनों भाइयों को साक्षात्कार के लिए फर्जी पत्र दिया है। तीन सितंबर 2019 को जब तीनों भाई साक्षात्कार देने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि साक्षात्कार पत्र फर्जी है।
दबाव बनाने पर नितिन पटेल ने एक लाख 50 हजार रुपए खातों में भेज दिया। लेकिन तीन लाख 50 हजार रुपए अभी शेष हैं। जब फोन पर रूपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अम्बुज कुमार त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक को मामले से अवगत कराया। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने नितिन पटेल और दुर्गेश शुक्ला के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को सौंपी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शिक्षा मित्र ने CMS और MDM खाते से धोखाधड़ी कर एक लाख सात हजार रुपए हड़पे