मुरादाबाद : रैन बसेरों में जगह व इंतजाम, फिर भी कड़ाके की ठंड में खुले में सो रहे निराश्रित

नगर निगम की ओर से महानगर में 9 स्थायी व 2 अस्थायी रैन बसेरों का हो रहा संचालन

मुरादाबाद : रैन बसेरों में जगह व इंतजाम, फिर भी कड़ाके की ठंड में खुले में सो रहे निराश्रित

मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड में भी रेलवे स्टेशन के बाहर निराश्रित खुले में सो रहे हैं। हालांकि महानगर में नगर निगम की ओर से 9 स्थायी व 2 अस्थायी रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के बाहर बुधवार को नये साल पर भी रात में निराश्रित फुटपाथ पर कंबल तानकर सोते मिले। हालांकि वहीं आगे रोडवेज के पास संचालित रैन बसेरे में बेड बिस्तर, कंबल होने के बाद भी जानकारी के अभाव में नहीं जा रहे हैं।

कड़ाके की ठंड में निराश्रितों व असहायों को आश्रय देने के लिए नगर निगम की ओर से 11 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें 9 स्थायी और 2 अस्थायी रेलवे स्टेशन व एक रोडवेज के पास है। लेकिन, एक तरफ जहां लोग नये साल के स्वागत के जश्न में डूबे थे वहीं बुधवार की रात रेलवे स्टेशन परिसर के बाहरी हिस्से और फुटपाथ पर निराश्रित फर्श पर सोए थे। वह एक कंबल में फर्श पर ठंड में ठिठुरते हुए रात बिता रहे थे।

जबकि उससे थोड़ा आगे जाने पर रोडवेज बस स्टेशन के पास रैन बसेरे में बिस्तर, कंबल होने के बाद भी लोग नहीं गए। जबकि शासन का निर्देश है कि ठंड की रात में कोई भी निराश्रित खुले में न सोए और रहे। फिर भी लोग जानकारी न होने व अपनी सहूलियत देखते हुए रैन बसेरे में नहीं जा रहे हैं। जबकि रैन बसेरे में गद्दा व बिस्तर, कंबल, रजाई का प्रबंध किया गया है। यहां पर निशुल्क रात बिताने की सुविधा भी है। केवल अपनी पहचान दिखाकर यहां रात बिताने की सुविधा भी है।

ये भी पढ़ें; मुरादाबाद : आंगनबाड़ी केंद्र और आठवीं तक के स्कूलों में 14 तक अवकाश, ठंड के चलते डीएम का आदेश