रुद्रपुर: आयुक्त ने राजस्व से संबंधित वादों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश 

राजस्व आयुक्त एवं सचिव चकबंदी ने चकबंदी कार्यालय का किया निरीक्षण

रुद्रपुर: आयुक्त ने राजस्व से संबंधित वादों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश 

कहा सरलीकरण प्रस्ताव से पहले डीएम से करें चर्चा

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजस्व आयुक्त एवं सचिव चकबंदी चंद्रेश कुमार यादव ने जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की बंदोबस्ती से पहले उसका विवरण मुहैया करा दें।

मंगलवार को निरीक्षण एवं बैठक के दौरान उन्होंने बंदोबस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी गांव बंदोबस्ती में हैं, उनका पूरा विवरण, वर्षवार उपलब्ध कराना जरूरी है। बंदोबस्ती के सरलीकरण के संबंध में प्रस्ताव भेजने से पहले प्रस्ताव पर जिलाधिकारी से अनिवार्य रूप से चर्चा करने के बाद ही प्रेषित किया जाना चाहिए। उन्होंने राजस्व से संबंधित वादों को नियमित रूप से सुनवाई करते हुए शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि चकबंदी प्रक्रिया पूरी नहीं होने वाले सभी 39 गांवों की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि जिले में 400 चक मार्ग खुले हैं। पुराने तालाबों को कब्जामुक्त कराया जा रहा है। तालाबों का जीर्णोद्धार करते हुए अमृत सरोवर बनाए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण के लिए मनरेगा से मजदूरी देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ रही है, बल्कि तालाब खुदान कार्य से राजस्व की भी प्राप्ति हो रही है। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, बंदोबस्त अधिकारी सुभाष चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: कांवड़ यात्रा को लेकर निर्धारित किया गया रूट