आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे क्षेत्र के सभी चिकित्सालय: विधायक

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विधानसभा में सभी चिकित्सालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने को लेकर विकासखंड पूराबाजार में कार्यरत सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को लैपटॉप मुहैय्या कराया जा रहा है, ताकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर टेलीकंसलटेंसी के माध्यम से घर बैठे मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।
उक्त बातें शनिवार को सीएचसी पूराबाजार में लैपटॉप व स्मार्टफोन वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि सीएचसी पूराबाजार में ऑक्सीजन युक्त बेडों सहित कोविड का बूस्टर डोज लगाने की सुविधा उपलब्ध है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए दौड़ भाग न करनी पड़े इसके लिए सीएचसी को मॉडल सीएचसी के रूप में विकसित किया जाएगा।
विधायक ने दस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को लैपटॉप तथा 198 आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, दीपेंद्र सिंह, नंदकुमार सिंह, राजेश पाठक, रामप्रीत वर्मा, ओमप्रकाश यादव, कालिका सिंह, प्रदीप सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश पाठक, एचबी वर्मा, विकास मित्तल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या मेगा मॉडल प्रदर्शनी में दिखा जोशीमठ के प्राकृतिक परिवर्तन का दृश्य