UP Board Exams: परीक्षा के दौरान छात्रों को नहीं उतारने होंगे जूते-मोजे, निर्देश जारी

UP Board Exams: परीक्षा के दौरान छात्रों को नहीं उतारने होंगे जूते-मोजे, निर्देश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 16 फरवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। ऐसे में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि बोर्ड ने इस बार परीक्षाथियों को बड़ी राहत देते परीक्षा के दौरान जूते मोजे नहीं उतारने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि इससे पहले यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों से परीक्षा के दौरान जूते-मोजे उतरवा दिए जाते थे। हालांकि परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले की तलाशी ली जाएगी। परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार की नकल संबंधी कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Poster War: शूद्र के बाद- गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं... का सपा कार्यालय पर लगा पोस्टर