Banda Suicide : किसान ने फांसी लगाकर दी जान, बैंक से लिया था ढाई लाख रुपये कर्ज, परिजनों में मची चीखपुकार

Banda Suicide बांदा में किसान ने फांसी लगाकर दी जान।

Banda Suicide : किसान ने फांसी लगाकर दी जान, बैंक से लिया था ढाई लाख रुपये कर्ज, परिजनों में मची चीखपुकार

Banda Suicide बांदा में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। ढाई लाख का बैंक कर्ज अदा नहीं करने पर वह डिप्रेशन में रह रहा था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बांदा, अमृत विचार। बैंक के कर्ज में डूबे किसान ने फसल नष्ट हो जाने से निराश होकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। किसान की मौत से दुखी पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

जसपुरा कस्बा निवासी कुलदीप (25) पुत्र  स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह दोपहर को अपने खेतों की तरफ गया था। वहां उसने देखा कि उसकी तीन बीघे की अधिकांश फसल जानवरों ने नष्ट कर दी है। इससे उसे आघात लगा और उसने पशुबाड़े में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पशुबाड़े में पहुंचे परिजनों ने देखा तो उसे नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया।

परिजनों के मुताबिक उस पर ढाई लाख बैंक का कर्ज था जिसे वह अदा नहीं कर पा रहा था। जिसको लेकर के वह काफी निराश था, लेकिन इस बार अपने खेत में लहलहाती बेहतर फसल को देखकर  उसे उम्मीद थी कि शायद वह बैंक का कर्ज अदा कर पाएगा।कुलदीप तीन भाई और एक बहन है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़