लखनऊ: लापरवाह अधिशासी अभियंता निलंबित, नौ को नोटिस

मध्यांचल वितरण निगम के एमडी ने भवानी सिंह खगारौत ने की कार्रवाई

लखनऊ: लापरवाह अधिशासी अभियंता निलंबित, नौ को नोटिस

लखनऊ,अमृत विचार। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगारौत ने बलरामपुर के तुलसीपुर डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। वहीं, चार अधिशासी अभियंताओं, दो उपखंड अधिकारी और तीन अवर अभियंताओं को आरोप पत्र जारी किया है।

निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि लक्ष्य के मुकाबले कम राजस्व वसूली में बलरामपुर के विद्युत वितरण खंड तुलसीपुर में तैनात अधिशासी अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा को निलंबित कर देवीपाटन जोन के मुख्य अभियंता के गोंडा कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

इसी प्रकार अधिशासी अभियंता गोमती नगर अनूप कुमार, अधिशासी अभियंता डालीगंज के प्रेम चंद्र, गोंडा करनैलगंज के अधिशासी अभियंता प्रसून त्यागी एवं बहराइच के कैसरगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता को आरोप पत्र जारी किया है। 

इस लिए बीकेटी के एसडीओ अशोक कुमार मौर्या, सीतापुर के महमूदाबाद के एसडीओ राजेश कुमार, चिनहट के अवर अभियंता कृष्णपाल, बीकेटी के विश्म्भर नाथ यादव एवं बीकेटी के ही सीबी राय को भी आरोप पत्र जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP: बजट में मिल सकती है वंदे भारत ट्रेन की सौगात, आधारभूत सेवाएं बढ़ाने पर हो सकता है जोर