BJP राष्ट्रपति के जरिए चुनाव अभियान चला रही, यह अभिभाषण चुनावी भाषण था: शशि थरूर

BJP राष्ट्रपति के जरिए चुनाव अभियान चला रही, यह अभिभाषण चुनावी भाषण था: शशि थरूर

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को बजट सत्र के प्रथम दिन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। हालांकि बीआरएस और आप ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण दोहराता है कि सरकार क्या चाहती है और क्या करती है। राष्ट्रपति सरकार का बयान प्रस्तुत करते हैं। फिर भी हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का सम्मान करते हैं। सदन में जब चर्चा होगी तब हम अपने विचार रखेंगे। सरकार के खिलाफ बहुत से मुद्दे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘इस्तेमाल करो और छोड़ो’ की प्रवृत्ति नीतीश कुमार की कार्य संस्कृति में शामिल: चिराग पासवान

AAP और BRS द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बहिष्कार पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, इससे अच्छा गौरव का अवसर नहीं हो सकता जब उस वर्ग की महिला अभिभाषण दे रही हो जिसके लिए आजादी का अमृत काल ही तय था। AAP और BRS इस सुंदर अवसर से चूकी है ये उनका दुर्भाग्य था। 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ते लेकिन ऐसा लग रहा था कि भाजपा सरकार अपना अगला चुनाव अभियान उनके माध्यम से चला रही है। पूरा भाषण एक चुनावी भाषण लग रहा था। वे सरकार द्वारा किए गए हर काम की प्रशंसा करने की कोशिश कर रही थी। वे उन चीजों को छोड़ रही थीं जिनमें सरकार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हम इसके लिए राष्ट्रपति को जिम्मेदार नहीं कह सकते क्योंकि भाषण मौजूदा सरकार ने लिखा था।   

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने मंगलवार को कहा, जिन पार्टियों को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया था उन्होंने जवाब दिया लेकिन मौसम खराब होने से कई लोग नहीं पहुंच सके। गौरतलब है, भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित 23 पार्टियों में सिर्फ 8 पार्टियां कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने पर ध्यान दिया जाएगा न कि 2024 के आम चुनावों पर। उन्होंने कहा कि बजट समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा जो आम जनता की उम्मीदों के अनुरूप होगा।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की गहन तस्वीर: PM MODI