राष्ट्रपति के अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की गहन तस्वीर: PM MODI

राष्ट्रपति के अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की गहन तस्वीर: PM MODI

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आम नागरिकों को सशक्त बनाया गया है और ‘‘जीवन जीने की सुगमता’’ को मजबूती प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें - विशेषज्ञों ने कहा: राहुल की दाढ़ी उनकी छवि में बदलाव का प्रतीक

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के संबोधन में कई विषयों को शामिल किया गया, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी बदलावों की गहन तस्वीर पेश की गई।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आम नागरिकों को सशक्त बनाया गया है और ‘जीवन जीने की सुगमता’ को आगे बढ़ाया गया है।’’

संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि देश में ‘‘स्थिर, निडर और निर्णायक सरकार’’ है, जिसने ‘विकास’’ एवं ‘‘विरासत’’ पर जोर देते हुए, कोई भेदभाव किए बिना सभी वर्गों के लिए काम किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने अगले 25 वर्ष में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी देश के समक्ष रखा।

ये भी पढ़ें - उपराज्यपाल ने सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर ‘मंजूरी रोक’ रखी है: सिसोदिया