खटीमाः ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र पर बाघ ने किया हमला, बाल-बाल बचा
1.jpg)
खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा पर ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक छात्र पर बाघ ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। छात्र की पीठ पर स्कूल बैग होने पर हमले में बाघ के पंजे में बैग में लगने से छात्र बाल- बाल बच गया। बाघ के पंजों से छात्र का पैजामा भी फट गया।
सूचना मिलते ही खटीमा रेंजर महेश जोशी ने वन कर्मियों को यूपी सीमा पर भेजा। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है, लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जमौर पटरियां निवासी सविंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह ग्राम दाह ढाकी निवासी मामा मंजीत सिंह के यहां रहकर पढ़ाई करता है। छात्र सविंदर सिंह सीमा पर यूपी के आदर्श एकेडमी स्कूल कक्षा 6 का छात्र है।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। फुलैया मार्ग के पास अचानक से बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। छात्र का कहना है कि बाघ ने उस पर पीछे से हमला किया तो स्कूल बैग की वजह से वह बाल-बाल बच गया। खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब बाघ पर पड़ी तो बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े। बाघ गन्ने के खेत में चला गया।
सामाजिक कार्यकर्ता व किसान आयोग के सदस्य कारज सिंह गिल ने बताया कि यूपी व उत्तराखंड वन विभाग को घटना की सूचना दी है।
यह घटना दाह ढाकी व फुलैया फार्म से लगे क्षेत्र की बताई जा रही है। इसमें एक ओर खटीमा रेंज का जंगल व दूसरी ओर पीलीभीत का जंगल नजदीकी क्षेत्र में जंगल है। खटीमा रेंजर जोशी ने बताया कि इस समय ठंड का मौसम है बाघ गन्ने के खेतों की ओर भी आ सकते हैं। सूचना मिलने पर टीम को भेजा गया है।