Video: लखनऊ में अखिलेश को दिखाए काले झंडे, सपा अध्यक्ष बोले -धर्म की ठेकेदार नहीं है BJP
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर है। यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मां पीताम्बरा देवी के कार्यक्रम में पहुँचने पर काले झंडे दिखाए गए। अखिलेश यादव बुलाने पर कार्यक्रम में परिक्रमा के लिए पहुंचे थे। यहां काले झंडे दिखने वालों ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद -अखिलेश यादव वापिस जाओ के नारे लगाए। मौके पर भरी पुलिस बंदोबस्त मौजूद है। अखिलेश यादव ने नारों के शोर के बीच कहा कि मुझे रोकने के लिए बीजेपी ने गुंडे भेजे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी और आरएसएस की गलत बातों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं है।
Video: लखनऊ में अखिलेश यादव को दिखाए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे #AkhileshYadav #SamajwadiParty #samajwadipartymediacell@yadavakhilesh @MediaCellSP pic.twitter.com/1qbJaD1kLF
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 28, 2023
यज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए काले झंडे
राजधानी में गोमती तट पर 22 जनवरी से मां पीताम्बरा देवी 108 कुण्डीय महायज्ञ हो रहा है। इस यज्ञ में देशभर के साधु संत समेत अन्य लोग हिस्सा लेने आ रहे हैं। शनिवार को इस यज्ञ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उनको काले झंडे दिखाए गए। बताया तो यहां तक जा रहा है कि मौके पर उनका जमकर विरोध हुआ। हालांकि बाद में पीले रंग का धोती कुर्ता अखिलेश यादव के लिए लाया गया, लेकिन उन्होंने धोती कुर्ता न पहनकर बल्कि अचला ओढ़ कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे।
दरअसल, यज्ञ में शामिल होने के लिए धोती कुर्ता पहनना अनिवार्य है। शनिवार को जब अखिलेश यादव यज्ञ में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद यज्ञ स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अखिलेश यादव के समर्थकों को व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। साथ ही अखिलेश यादव को पीला वस्त्र धारण करने के लिए कहा गया। जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर मौजूद हिंदू महासभा तथा भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा काले झंडे दिखाए।