आगरा के युवक की लखनऊ में मौत: प्रेम विवाह के 11वें दिन पड़ा दिल का दौरा, बिजली विभाग में था तैनात

आगरा के युवक की लखनऊ में मौत: प्रेम विवाह के 11वें दिन पड़ा दिल का दौरा, बिजली विभाग में था तैनात

अमृत विचार, लखनऊ: आगरा के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। युवक ने 11 दिन पहले फिरोजाबाद की रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। पति-पत्नी लखनऊ के बीकेटी में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस के मुताबिक उसे भोर में हार्ट अटैक पड़ा। पड़ोसियों ने पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे केजीएमयू के लिए रेफर किया गया। वहां पहुंचने तक युवक की सांसे उखड़ चुकी थी।

मूल रूप से आगरा जनपद निवासी मोनू सिंह बीकेटीके गाजीपुर इलाके में पत्नी निकिता के साथ किराए पर रहता था। करीब 11 दिन पहले उसने निकिता से प्रेम विवाह किया था। पत्नी निकिता ने बताया कि, उनके परिजन इस शादी के खिलाफ थे। उन्होंने परिजनों की सहमति के बिना आर्य समाज में शादी की थी। पति मोनू बीकेटी के अहिबरनपुर विद्युत उपकेंद्र 33/11केवीए में टीजीटू (कैश काउंटर) पर कार्यरत था। रविवार सुबह करीब 4 बजे मोनू के सीने में तेज दर्द होने लगा। अचानक उसे बेड पर छटपटाता देख निकिता ने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से निकिता ने पति मोनू को शाढ़ामऊ स्थित सौ शैया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां से डॉक्टर ने मोनू को केजीएमयू के लारी अस्पताल में रेफर कर दिया। लारी पहुंचने पर परीक्षण के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पत्नी निकिता के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि निकिता फिरोजाबाद की रहने वाली है। लंबे समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोनू ने निकिता से शादी करने का इरादा बनाया, लेकिन इस रिश्ते से दोनों के परिजन नाराज थे। परिजनों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने आर्य समाज मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली थी। फिलहाल परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और आगजनी...3 लोगों की माैत

ताजा समाचार

IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक