Banda News: स्वामी प्रसाद के बाद ब्रजेश ने भी की "श्रीरामचरितमानस" पर Bain लगाने की मांग
.jpg)
अमृत विचार,बांदा। बिहार के शिक्षा मंत्री ने धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान देकर जो शुरुआत की थी।उसे आगे बढ़ाते हुए यूपी सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस पर बैन लगाने की मांग तक कर डाली।अब इन दोनों नेताओं से आगे निकलते हुए भाजपा से पूर्व विधायक रहे सपा नेता ब्रजेश प्रजापति ने इसकी कुछ चौपाइयों पर विवादित बयान देते हुए इसे बदलने या बैन करने की मांग रख दी है।
तिन्दवारी से पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति ने अपने राजनीतिक गुरु सपा नेता स्वामी प्रसाद का समर्थन करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस से आदिवासी,दलित और पिछड़े समाज समेत महिलाओं तक को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जातियों का अपमान करने का हक़ गोस्वामी तुलसीदास को किसने दिया, इसलिए सरकार इन चौपाइयों को मानस से हटाए या इस पर हमेशा के लिए बैन लगा दे। पूर्व विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई को हाईलाइट करते हुए पोस्ट डालकर उसमें लिखा है कि "इस पर हमारा भी विरोध है"।
तिन्दवारी से भाजपा के विधायक रहे हैं ब्रजेश प्रजापति
2017 विधानसभा चुनाव में अपने गॉड फादर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा में शामिल होकर ब्रजेश प्रजापति जनपद की तिन्दवारी विधानसभा से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं। 2022 के चुनाव में एक बार फिर पाला बदलते हुए सपा में शामिल होकर तिंदवारी विधानसभा से चुनाव हार गए थे।
ये भी पढ़ें -Breaking News: अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच को 3 सदस्यीय कमेटी गठित,CM योगी ने दिया आदेश