कासगंज: मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम , सहावर रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ हादसा 

कासगंज: मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज जंक्शन स्टेशन से पटियाली की ओर जाने वाले ट्रैक पर सहावर गेट रेलवे क्रासिंग के समीप मालगाड़ी से हादसा हुआ है। मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना सुबह 9:45 बजे की है। पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर तिगरा निवासी 47 वर्षीय अशोक पुत्र रामप्रकाश बड़ौदा में मजदूरी का कार्य करते थे। वहां से लौटकर अपने गांव के लिए जा रहे थे। कासगंज जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर रेलवे स्टेशन से सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे। इसी बीच कासगंज से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में अशोक आ गए और और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पहचान पत्र के आधार पर की गई शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- कासगंज : ट्रैक्टर चक्की फटी, महिला की मौत, दो गंभीर घायल, अनाज पीसते समय हुआ हादसा