कासगंज: तीर्थनगरी में वाटर पाइप लाइन बिछाने को खोद कर डाल दी सड़कें, लोगों में नाराजगी

सोरोंजी, अमृत विचार: जल निगम द्वारा तीर्थ नगरी सोरोंजी में पेयजल की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह सड़कें खोदी जा रही हैं और पाइपलाइन की सप्लाई डाली जा रही है। काफी समय बीत जाने के बाद भी टूटी सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार को लोगों ने जल निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से समस्या के निदान की मांग की गई।
मोहल्ला टेढ़ा नीम में टूटी हुई सड़क की मरम्मत न होने पर लोगों में आक्रोश है। लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर "जल निगम मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। "ठेकेदार मुर्दाबाद, जल निगम मुर्दाबाद" के नारे भी लगाए गए। लोगों का कहना है कि अगस्त महीने से जल निगम द्वारा सड़क खोदी गई थी, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की गई, जिससे कई बार बाइक सवार गिर जाते हैं। मोहल्ला निवासी कालीचरण माफीदार ने कहा कि जल निगम और ठेकेदार की लापरवाही के कारण बहुत से घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है और सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालु जब यहां से गुजरते हैं तो उन्हें परेशानी होती है।
वार्ड सभासद अतुल महेरे ने कहा कि जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। शीघ्र ही खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराई जाए। जिलाधिकारी से समस्या के निदान की मांग करने वालों में प्रमोद उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, आशीष कुमार, कालू, पीयूष, कालीचरण माफीदार, खलीफा, अशोक कुमार, राम, रमेश, किशन, दिवाकर, शैलू, उमेश तिवारी, नीरज, संजू तिवारी, शिवम तिवारी, आशीष, सुशील, विकास, लटूरी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: अमांपुर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज