शाहजहांपुर: घर से भागी विवाहिता हो गई सड़क हादसे का शिकार, ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, प्रेमी घायल

शाहजहांपुर: घर से भागी विवाहिता हो गई सड़क हादसे का शिकार, ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, प्रेमी घायल

शाहजहांपुर/रोजा/अल्हागंज, अमृत विचार। सात माह की बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार विवाहिता की थाना रोजा क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना के बाद चालक मय ट्रक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रेमी के दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ससुर जगन्नाथ ने थाना अल्हागंज में बहू के जेवर आदि लेकर घर से भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गुरुवार की तड़के सुबह रोजा थाना क्षेत्र के बाईपास अंडरपास के पास ब्रेकर पर बाइक के पीछे बैठी 23 वर्षीय नीरज निवासी कस्बा अल्हागंज बाइक से गिर गई। तभी बरेली की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया, जबकि बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के जमुका निवासी आकाश गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लें गई, जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मेडिकल कालेज पहुंच गए।

मेडिकल कालेज में थाना कांट के गांव जमौर निवासी महेश कोरी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नीरज (23) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व थाना व कस्बा अल्हागंज निवासी जगन्नाथ के पुत्र रवि के साथ की थी। रवि जयपुर में रहकर टेलरिंग का काम करता है। अभी दो माह पूर्व घर पर आया था। एक सप्ताह रुकने के बाद वापस जयपुर चला गया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसकी पुत्री नीरज की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है।

वहीं दूसरी ओर मृतका नीरज के ससुर जगन्नाथ ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसकी सात माह की पोती के रोने की आवाज सुनकर जाग गया। उसकी पोती चारपाई के नीचे पड़ी हुई थी और नीरज गायब थी। बाद में उसे उसकी मौत की सूचना मिली। फिलहाल अल्हागंज पुलिस ने ससुर जगन्नाथ की ओर से बहू द्वारा घर से जेवर लेकर फरार हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

15 दिन पहले हुआ था प्यार
रोजा। थाना क्षेत्र के गांव जमुका निवासी गंभीर रूप में घायल प्रेमी आकाश ने बताया कि उसके दोस्त नरेंद्र की रिश्तेदारी मृतका नीरज के पड़ोस में थी। दोस्त नरेंद्र ने ही उसका मोबाइल नंबर दिया था। 15 दिन पहले उसकी मुलाकात के दौरान नीरज के कहने पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी नीरज को दिया था। तब से नीरज से घंटों बातचीत होती रहती थी।

नीरज ने दी थी जहर खाने की धमकी
आकाश ने बताया कि नीरज अक्सर उससे कहती थी कि वह अब रवि की पत्नी बनकर रहना नहीं चाहती है। वह उससे प्यार करती है और उसी के ही रहेगी। नीरज ने गुरुवार को मोबाइल पर धमकी दी थी कि अगर वह आज उसे अपने साथ नहीं ले गया तो सुबह उसे उसकी लाश मिलेगी, वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी।

दो दोस्तों के साथ बाइक के लेने पहुंचा था
धमकी के बाद आकाश गांव जमुका के ही शक्तिमान पुत्र रजनीश व नरेंद्र पुत्र खुशीराम के साथ बाइक से गुरूवार की देर शाम अल्हागंज पहुंच गया था। देर रात तीनों लोग कस्बे में घूमते रहे। तय समय पर नीरज चौराहे पर मिल गई। चोरों लोग एक ही बाइक से आकाश के घर जमुका आ रहे थे, तभी रोजा मेजबान अंडरपास के पास हादसा हो गया।

एक ही बाइक से आ रहे थे चारों
रोजा। पुलिस हिरासत में नरेंद्र ने बताया कि वह तथा उसका दोस्त शक्तिमान आकाश के कहने पर अल्हागंज एक ही बाइक से गये थे। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे नीरज को लेकर चारों लोग एक ही बाइक से वापस आ रहे थे। अंडरपास के पास ब्रेकर पर पीछे बैठी नीरज गिर गई। जब तक उसे उठाने का प्रयास किया, तभी बरेली की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया।

अल्हागंज निवासी जगन्नाथ ने बहू पर जेवर लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी विवेचना की जा रही है। जगन्नाथ की बहू की सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी नहीं है। विवेचना में ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा---प्रदीप सेहरावत, थाना प्रभारी-अल्हागंज।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कंटेनर में मिली अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब, चंडीगढ़ से लेकर आए थे तस्कर