शाहजहांपुर: कंटेनर में मिली अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब, चंडीगढ़ से लेकर आए थे तस्कर
बृहस्पतिवार रात खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने किया पकड़ा
खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार रात बिजौरा-बिजौरिया के पास जिस कंटेनर और कार को कब्जे में लिया था, उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। इस दौरान पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग कंटेनर में चडीगढ़ से शराब भरकर लाते हैं और यूपी में अच्छी कीमत में बेच देते हैं। कंटेनर से 490 शराब की पेटी बरामद हुईं हैं, जिनकी कीमत पचास लाख रुपये बताई गई है। कंटेनर पकड़े जाने के मामले को अमृत विचार ने 20 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया है। इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
पकड़े गए लोगों में हिमाचल प्रदेश के जिला जम्मू के थाना गंगियाल के गांव दसमेश निवासी चरनजीत सिंह, प्रांत दिल्ली के मोहल्ला लार्ड कृष्णा आदर्शनगर और जिला हरदोई थाना पिहानी के गांव महमदपुर सरैया मूल निवासी तौकीर हसन जैदी, प्रांत पंजाब के जिला पटियाला के थाना राजपुरा के गांव खडौला पिंड निवासी जोखद सिंह, प्रांत हरियाणा के जिला नूह मेवात के थाना नगीना के गांव कंसाली निवासी ट्रक कंटेनर चालक फखरुद्दीन शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी लेने पर छह हजार, एक सौ बीस रुपये बरामद किए थे। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग शराब चंडीगढ़ से लेकर आते है। उसमें नकली क्यू आर. कोड लगाकर उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए लाए थे। इस प्रांत में शराब बेचकर अच्छा लाभ होता है। बिक्री से जो धनराशि मिलती है। उसे चारों लोग आपस में बांट लेते है।
पुलिस ने कंटेनर और कार से 1380 बोतल, 6000 हाफ, 6000 पव्वे बरामद किए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 और आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दोनों वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, दरोगा राजेश सिंह, यशवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, अंकित तोमर, मोनू, अजीत मौजूद रहे।
अरुणाचल प्रदेश मार्का और नकली क्यू कोड
खुटार पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने अवैध शराब भरी एक ट्रक कंटेनर और मराजो कार को पकड़ा है। पुलिस द्वारा बरामद की शराब की पेटियों और बोतलों में अरुणाचल प्रदेश का मार्का लगा मिला और 55 क्यू आर कोड नकली लगा पाया है। यह अवैध शराब चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए लाई गई थी। लेकिन मुखबिर की सूचना पर दोनों टीमों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चार प्रांत, चार आरोपी
अवैध शराब की तस्करी और बिक्री करने वाले चारों आरोपी हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के रहने वाले है। आरोपी चंडीगढ़ से शराब लाकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करने का काम करते थे। शराब का कारोबार काफी दिनों से चल रहा होगा। लेकिन बृहस्पतिवार रात को खुटार पुलिस और आबकारी टीम ने शराब से भरा कंटेनर और महेंद्रा मराजो कार को पकड़ लिया था।
थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कंटेनर और कार को कब्जे में लेने के साथ ही चार लोगों को पकड़ा है, कंटेनर से भारी मात्रा में अरुणाचल मार्का शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन पर कार्रवाई की जा रही है- ओमप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खून से लथपथ मिले युवक की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज