Video : Excuse Me... खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है...प्लेन में बैठा शख्स एयर होस्टेज से बोला!
7.jpg)
Viral Video : सोशल मीडिया पर आजकल फ्लाइट से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक पायलट का वीडियो वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस बार कोई पायलट नहीं बल्कि एक यात्री है। यात्री ऐसी अजीबोगरीब हरकत करता है कि एयर होस्टेस समेत सभी यात्री हैरान रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक फ्लाइट में मौजूद क्रू से कुछ कहता नजर आ रहा है। युवक हाथ में कुछ गूंथ रहा है, वीडियो देखकर लग रहा है कि वह खैनी गूंध रहा है। युवक एयर होस्टेस कहता है कि Excuse Me, खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है। आप वीडियो में देखेंगे कि इस पर एयर होस्टेस हंसती नजर आ रही होती है। वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
Video Viral : Excuse Me... खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है...प्लेन में बैठा शख्स एयर होस्टेज से बोला! pic.twitter.com/84pG8QQUHP
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 18, 2023
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने प्रोफाइल से पोस्ट किया है। वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स के जवाब भी चौंकाने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये जो भी खा रहा है, मुझे भी खाना है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि देसी है भैया कभी नहीं सुधरने वाले। एक यूजर ने अपनी डिमांड रख दी। युवाओं ने कहा कि यूपी-बिहार की फ्लाइट में यह सुविधा होनी चाहिए।
वीडियो जानबूझकर बनाया गया?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। वहीं एक यूजर इस लड़के पर पूरी तरह भड़का नजर आया। उसने उसने कहा कि दुनियाभर से फ्लाइट से इन दिनों विवादित मामले सामने आ रहे हैं इसलिए यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : Miss Universe : जानिए कैसे बनती हैं मिस यूनिवर्स… क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?