बरेली : विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, 9 महीने से नहीं मिला ईपीएफ
By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों का कहना है पूर्व में उनके साथ जो समझौते हुए वे अभी तक पूरे नहीं हुए। जिस कारण वह लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
करीब नौ महीने होने जा रहे हैं, उनको खाते में ईपीएफ का पैसा नहीं डाला जा रहा है। ईपीएफ में घोटाला किया जा रहा है। जिन संविदा कर्मचारियों को हटाया गया अभी तक नहीं लगाया गया। अभी तक उन लोगों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। बगैर उपकरण के कर्मचारी कार्य करते समय हादसों के शिकार हो जा जाते हैं। एक कर्मचारी की बीते दिनों लापरवाही से मौत भी हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, केजरीवाल का इस्तीफा मांगा