अयोध्या: विद्युत आपूर्ति ठप होने से 5000 की आबादी परेशान, लाइनमैन व जेई का फोन बजाते रहे ग्रामीण

अयोध्या: विद्युत आपूर्ति ठप होने से 5000 की आबादी परेशान, लाइनमैन व जेई का फोन बजाते रहे ग्रामीण

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के नरायनपुर फीडर अंतर्गत स्थित लक्ष्मीदासपुर, झलियावां, पण्डा का पुरवा, कोडरी बाजार सहित चार गांवों की 5000 आबादी 24 घंटों से अंधेरे में है। ग्रामीण विद्युत खराब होने की सूचना लाइनमैन व जेई को दिया। लाइनमैंन ने जेई के आदेश को दरकिनार कर रात में विद्युत लाइन ठीक करने से इनकार कर दिया। खबर लिखे जाने तक विद्युत की आपूर्ति ठप है।

लक्ष्मीदासपुर के अंकित, मुकेश, मोहनलाल, दिनेश कुमार पांडे, रामनारायण पांडे, सुरेंद्र पांडे, कपिल देव दुबे राम सागर पासवान ने बताया कि सुबह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। विधुत आपूर्ति बंद है। इसकी सूचना सबसे पहले लाइनमैन राजू यादव को दी गई तो उन्होंने बताया कि तेज हवा के चलते शांतिपुर के पास फ्यूज ख़राब जाने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद है, जिसे अभी शाम तक ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेकिन जब 7:00 बजे तक बिजली नहीं आई तो फिर लाइनमैन को फोन किया गया तो लाइनमैन राजू यादव ने जवाब दिया की रात में बिजली नहीं बनाई जाएगी। जिसकी सूचना जेई को दिया गया, जेई ने लाइनमैन को लाइन ठीक करने के लिए कहा लेकिन फिर भी लाइनमैन नहीं सुना।

विद्युत आपूर्ति न होने से रात भर मच्छरों के चलते नींद नहीं आई है और अभी तक बिजली नहीं आई है। इस बाबत अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत खराब होने की सूचना मिली थी, लाइनमैन को विद्युत ठीक करने के लिए कहा गया था। लेकिन उसने लापरवाही की उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और तत्काल लाइन ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
Moradabad : पूर्व सांसद गिरीश चंद की बसपा में हुई वापसी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह
इटावा में नये DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संभाला चार्ज, अधिकारियों से की भेंट: बोले- प्राथमिकता से होगा जनता की समस्याओं का निराकरण 
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन से फतेहपुर के बीच ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान; 61 रेल यात्रियों से वसूला इतने हजार का जुर्माना...
BCCI ने अभ‍िषेक नायर को टीम इंड‍िया के सहायक कोच पद से हटाया, सहयोगी स्टाफ में भी होगा बदलाव