अयोध्या: बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ संतों ने दी तहरीर, जानें मामला

संत समाज ने राम चरित्र मानस और मनुस्मृति को लेकर अपमानित शब्द किए जाने का लगाया आरोप

अयोध्या: बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ संतों ने दी तहरीर, जानें मामला

अमृत विचार, अयोध्या। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के खिलाफ अवध उत्थान समिति के माध्यम से अयोध्या के साधु संतों ने कोतवाली में तहरीर दी है। संतों का आरोप है कि इन्होंने राम चरित्र मानस और मनुस्मृति को लेकर अपमानित शब्दों का प्रयोग किया है ऐसे व्यक्ति को किसी भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। बिहार सरकार तत्काल डॉक्टर चंद्रशेखर को बर्खास्त करें। 

अवध उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संकट मोचन हनुमान किला के महंत परसराम दास ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। हमारे धार्मिक ग्रंथ और सनातन संस्कृत के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।   

संत छविराम दास ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हैं जिन्होंने सनातन धार्मिक ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके विरोध में हम लोगों ने शिकायती पत्र कोतवाली अयोध्या में दिया है। सभी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत लोग सनातन धर्म पर बहुत कुछ कहते हैं लेकिन अब संत समाज में आक्रोश है। किसी को भी सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने से पहले सोचना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-शिखर सम्मेलन आयोजित कर निवेशकों को दें बढ़ावा: मंडलायुक्त